उ. प्र. सरकार द्वारा भागीरथी लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर से संतों की बस रवाना

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

विभिन्न मंदिरों से साधु-संत बस द्वारा श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर से रवाना होकर हरिद्वार पहुंचेंगे।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भागीरथी नवनिर्मित पर्यटन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर से बृहस्पतिवार को संतों की बस रवाना हो गई। श्रीदूधेश्वरनाथ वेद विद्यापीठ के आचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग और गाजियाबाद अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ हरिद्वार में गंगा किनारे उत्तरप्रदेश के नवनिर्मित पर्यटक आवास गृह ‘भागीरथी’ का लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भागीरथी पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया गया है। जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजियाबाद जिले के विभिन्न मंदिरों से साधु-संत बस द्वारा श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर से रवाना होकर हरिद्वार पहुंचेंगे।

मीडिया प्रभारी एसआर सुथार ने बताया कि श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर से पुजारी एवं देवी मंदिर घंटाघर के महंत गिरीशानंद गिरि महाराज, शिव मंदिर पटेल नगर के महंत विजय गिरि महाराज, स्वामी मुकेशानंद गिरि, रूपगिरि महाराज, बब्लू गिरि महाराज, अतुल गिरि महाराज, रामापुरी महाराज, कमल गिरि आदि रवाना हुए हैं।