क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद : आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराए बिना पासपोर्ट बनवाने के लिए पहुंचने वाले आवेदक इन दिनों परेशानी का सबब बने हुए हैं। साहिबाबाद पासपोर्ट सेवा केंद्र व 11 जिलों में चल रहे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में हर तीसरा आवेदक बिना फोटो अपडेट कराए ही पहुंच रहा है। ऐसे में पासपोर्ट कार्यालय में तो पेंडेंसी बढ़ ही रही है। आवेदकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड में पुरानी फोटो होने पर आवेदकों की फाइल होल्ड करते हुए वापस लौटा दिया जाता है।
- यह 13 जिले आते हैं गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत - गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली 13 जिले आते हैं।
केस-1
बागपत के रहने वाले मयंक चौधरी पासपोर्ट बनवाने के लिए कुछ दिन पूर्व साहिबाबाद स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में बायोमीट्रिक कराने के लिए पहुंचे। उनके आधार कार्ड पर उनकी फोटो काफी पुरानी थी। उससे चेहरे का मिलान नहीं हो रहा है। पते का कोई दूसरा दस्तावेज भी वह पेश नहीं कर पाए। ऐसे में उनकी फाइल होल्ड करते हुए वापस लौटा दिया गया और फोटो अपडेट कराकर व दूसरा दस्तावेज लेकर आने की बात ही गई।
केस-2
आयुष सिंह नोएडा में परिवार समेत रहते हैं। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बाद वह बायोमीट्रिक कराने पहुंचे तो उनके आधार कार्ड पर भी पुरानी फोटो थी। पते के दूसरे दस्तावेज के रूप में उनके पास बैंक पासबुक थी लेकिन उस पर फोटो नहीं लगी थी। एंट्री भी कई साल पहले की दर्ज थी। ऐसे में उन्हें आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराकर या बैंक पासबुक में वर्तमान तिथि से बीते तीन माह की एंट्री कराकर व पासबुक पर अपडेट फोटो चस्पा कराकर दोबारा आने के लिए कहा गया।
पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराकर ही पहुंचे। बैंक खाते की पासबुक, जिस पर आवेदन की तिथि से पिछले तीन माह की एंट्री दर्ज हो व आवेदक का अपडेट फोटो लगी हो। उसे भी पेश कर सकते हैं। सभी आवेदन अनिवार्य रूप से नियमों का पालन करें। सभी जानकारी सहीं दें।
- सुब्रतो हाजरा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी।