क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में कौशल विकास कोर्स का प्रति सेमेस्टर 250 रुपये शुल्क तय किया गया है। बिना वित्तीय लाभ हानि के विद्यार्थियों को कौशल विकास कोर्स कराना होगा। विवि द्वारा महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि इसे आय का स्त्रोत न समझें।
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत तैयार किए गए पाठ्यक्रम में विवि द्वारा स्नातक के विद्यार्थियों को 24 स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराए जा रहे हैं। इनमें से छह कोर्स को सह-पाठ्यक्रम की श्रेणी में रखा गया है, जिससे विद्यार्थियों को पारंपरिक डिग्री करने के बाद नौकरी के लिए न भटकना पड़े। कौशल विकास कोर्स के बाद विद्यार्थियों को नौकरी भी आसानी से मिल सकेगी और अपना काम भी शुरू कर सकते हैं। विवि द्वारा कौशल विकास कोर्स के लिए 250 रुपये प्रति सेमेस्टर फीस निर्धारित की है।
विवि द्वारा संचालित कौशल विकास कोर्स
विवि द्वारा महाविद्यालयों में एग्रीकल्चर, आटो इंडस्ट्री, बैंकिग/फाइनेंस/इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड रियल स्टेट, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल एंड बिल्डिंग हार्डवेयर, डोमेस्टिक हेल्प, एजुकेशन एंड स्किल डेवपलपमेंट, इलेक्ट्रानिक्स एवं आइटी साफ्टवेयर, फूड प्रोसेसिग, फर्नीचर एवं फर्नीशिग, जेम्स एंड ज्वेलरी, हेंडलूम्स एंड हेंडीक्राफ्ट्स, हेल्थकेयर, आइटी एवं आइटीज, लेदर एवं लेदर गूड्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, फार्मास्यूटिकल्स, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस, रिटेल, टेलीकम्युनिकेशन, टेक्सटाइल एंड क्लोथिग, ट्रांसपोर्टेशन, लाजिस्टिक, वेयरहाउसिग एंड पैकेजिग, ट्रेवल टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी शामिल हैं।
विवि के निर्देशानुसार महाविद्यालय में विद्यार्थियों से प्रति सेमेस्टर 250 रुपये कौशल विकास कोर्स शुल्क लिया जा रहा है। महाविद्यालय में बिना किसी लाभ हानि के कोर्स कराए जा रहे हैं।
- डा. पीयूष चौहान, प्राचार्य, एमएमएच कालेज