भाजपा कार्यकर्ता का अपमान किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: नीरज त्यागी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141



मोदीनगर.
ज्ञात हो कि 3 मई को शिवपुरी में दो पक्षों के बीच मार पिटाई का एक मामला हुआ जिसमें कई लोगों को चोटें भी आई, पीड़ित पक्ष पुलिस चौकी निवाड़ी रोड पर तहरीर देने गए परंतु चौकी इंचार्ज प्रमोद भारद्वाज ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया और एसएचओ मोदीनगर को फोन पर सूचना देकर बुलवाया... एसएचओ मोदीनगर ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करने के बजाए आते ही निवाड़ी रोड पर भरे बाजार में पीड़ित पक्ष की ओर से गए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों पर लाठियां बरसा दी जिसका एक वीडियो जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष चेतन त्यागी पर स्थानीय पुलिस एक पेशेवर मुजरिम की तरह लाठियों व लात घूसों से प्रहार कर रही है, सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है... मोदीनगर पुलिस द्वारा किये गए इस बर्बरता पूर्ण कार्यवाही को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में बेहद आक्रोश व्याप्त है| पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि नीरज त्यागी के नेतृत्व में पुलिस कप्तान गाजियाबाद के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और इस संबंध में एक ज्ञापन भी उनको दिया| पुलिस कप्तान ने सभी को शांत करते हुए 2 दिन के अंदर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया| नीरज त्यागी ने बताया कि अगर 2 दिन के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे और पार्टी संगठन व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री योगीजी के संज्ञान में इस प्रकरण को लाया जाएगा | इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और ग्राम खिंड़ौदा, सौंदा, उजेड़ा, मोहम्मदपुर कदीम, पेंगा आदि ग्रामों के ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे |