सरसों के तेल के दाम में दस रुपये लीटर की कमी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

सरसों और रिफाइंड के तेल में दस रुपये की गिरावट।

लखनऊ। सरसों की नई फसल अब खेतों से निकलना शुरू हो गईं हैं। इसका असर तेल के कारोबार पर साफ नजर आने लगा है। सरसों के तेल के दाम में दस रुपये लीटर की कमी आई है। वहीं कस्टम शुल्क घटने से रिफाइंड आयल के दाम में भी प्रति लीटर करीब दस रुपये का अंतर आया है। कारोबारियों के मुताबिक, फिलहाल खौल रहा सोयाबीन और सरसों का तेल ठंडा होना शुरू हो गया है। अभी तक सरसों का तेल 185 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था और रिफाइंड आयल 180 रुपये लीटर था। अब दोनों ही तेलों में करीब दस रुपये लीटर की कमी दर्ज की गई है।



सरसों की नई फसल अब धीरे-धीरे निकलना शुरू हो गई है। इसका असर बाजार पर दिखना शुरू हो गया है। सरसों के तेल में दस रुपये लीटर की कमी आई है। - विपुल अग्रवाल, तेल के थोक कारोबारी, फतेहगंज

कस्टम डयूटी और टेरिफ घटने का असर रिफाइंड आयल पर पड़ा है। करीब दस रुपये लीटर की कमी दर्ज की गई है। यही हाल सरसों के तेल का है। नई फसल आने की वजह से रेट में गिरावट है।

- संजय सिंघल, तेल कारोबारी, सिटी स्टेशन