जीवन अस्पताल मोदीनगर ने कराया फफराना रोड , मुल्तानी पुरा, सूरत सिटी एवं गुरुनानक पुरा में मच्छरों को मारने के लिए फागिंग

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141 

मोदीनगर. जीवन अस्पताल मोदीनगर के सौजन्य से संचारी रोगों की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए, मोदीनगर शहर की फफराना रोड ,मुल्तानी पुरा ,सूरत सिटी एवं गुरु नानक पुरा में, मच्छरों को मारने के लिए फागिंग कराई गई ।