क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी द्वारा दिव्यांग को भेंट की गयी इलैक्ट्रोनिक ट्राई साइकिल
मोदीनगर. दिनांक 27-05-2022 को देर शाम रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी द्वारा तहसील प्रांगण मे एक दिव्यांग नवयुवक नीरज कुमार को इलैक्ट्रोनिक ट्राई साइकिल भेंट की गयी। जिसके विषय मे जानकारी देते हुए क्लब सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव ने बताया कि क्लब की तरफ से एसडीएम श्रीमति शुभांगी शुक्ला के करकमलो द्वारा दोनो हाथ पैरो से दिव्यांग नवयुवक भुपेन्द्रपुरी निवासी नीरज कुमार को एक इलैक्ट्रोनिक ट्राई साइकिल भेंट की गयी। इस अवसर पर बोलते हुए एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग जनो की सेवा सही मायनो मे सच्ची मानव सेवा है।
उन्होने गरीबो और असहायो के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रहे रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के पदाधिकारियो की मुक्तकंठ से सराहना की। क्लब अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता ने ट्राई साइकिल मे विशेष सहयोग हेतु एसडीएम शुभांगी शुक्ला, क्लब उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण वर्मा, संदीप चैहान सहित अंशदान देने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग युवक नीरज कुमार ने हर्ष वयक्त करते हुए रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी के सभी पदाधिकारियो सहित एसडीएम शुभांगी शुक्ला का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो0 भानु गुप्ता, सचिव रो0 एडवोकेट अरूण राघव, उपाध्यक्ष रो0 एडवोकेट अरूण वर्मा, रो0 मनीष कुमार, रो0 सौरभ अरोडा, संदीप चैहान, संजीव सिंह, सचिन शर्मा सहित अन्य रोटेरियन मौजूद रहे।