विदेश जाना है तो अब कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज के तीन महीने बाद

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

विदेश जाने के लिए तीन महीने के अंतराल पर लगेगी सतर्कता डोज

गाजियाबाद : अध्ययन, रोजगार, प्रशिक्षण, व्यवसाय, ओलिंपिक खेल और परीक्षा देने के लिए यदि किसी को विदेश जाना है तो अब कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज के तीन महीने बाद ही सतर्कता डोज लग सकेगी। शासन स्तर से सीएमओ गाजियाबाद को जारी किए गए आदेश में दूसरी डोज के बाद नौ महीने की अवधि को घटाकर तीन महीने कर दिया गया है। इसके साथ ही पोर्टल पर विदेश जाने के दस्तावेजों को अपलोड किए जाने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। यानी वीजा और एयर टिकट दिखाने की जरूरत नहीं है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विदेश जाने वाले लोगों को केंद्र पर सीधे टीका लगाया जाएगा। दूसरी डोज के तीन महीने बाद ही सतर्कता डोज लग सकेगी।


तीन हजार किशोरों समेत 5,811 ने लगवाया कोरोनारोधी टीका बुधवार को 98 केंद्रों पर तीन हजार किशोरों समेत 5,811 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। अब तक 34.06 लाख लोगों को टीके की 64.44 लाख डोज लग चुकी हैं। 29.29 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। 12-14 वर्ष के 2,10,404 और 15-17 वर्ष के 4,23,134 किशोरों को टीका लग चुका है। 1,08,662 लोगों को सतर्कता डोज लग चुकी हैं।

25 संक्रमित मिले, 54 स्वस्थ हुए बुधवार को 24 घंटे में 4,303 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर 25 संक्रमित मिले हैं और 54 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमित होने वालों में दो की उम्र दो से 12 वर्ष, दो की 13 से 20 वर्ष, सात की 21 से 40 वर्ष, सात की 41 से 60 वर्ष और सात संक्रमितों की उम्र 60 वर्ष अधिक है। 24 घंटे में संक्रमण दर 0.61 से बढ़कर 0.66 प्रतिशत दर्ज की गई है। 159 सक्रिय मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है। मार्च 2020 से लेकर अब तक जिले में 86,394 संक्रमित हुए हैं। मई में 728 संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केस अब कम होने लगे हैं।