रूल बुक दयावती पब्लिक स्कूल

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


मोदीनगर
. मोदीनगर के सभी सम्मानित नागरिकों विशेषकर दयावती मोदी पब्लिक स्कूल या अन्य पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले अभिभावकों से विशेष अनुरोध है  कि संलग्न (रूल बुक दयावती पब्लिक स्कूल) को गौर से देखिए /जिसमें लिखा है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी या स्कूल से अन्य संबंधित मालिक मैनेजर प्रिंसिपल जिम्मेदार नहीं है /यह पत्र पीड़ित परिवार अनुराग भारद्वाज के परिजनों ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सभी उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचा दिया है .


हमारा आपसे अनुरोध है कि बच्चे आप ही के हैं उनकी सुरक्षा के लिए आप ही को जागना होगा /क्योंकि मैनेजमेंट का पक्ष और व्यवहार तो आप पिछले महीने हुई दुर्घटना के समय देख चुके हैं /हमारा अनुरोध है कि शांतिपूर्वक तरीके से पेरेंट्स एसोसिएशन का गठन करके स्कूल मैनेजमेंट से इस विषय में वार्तालाप करिए /धन्यवाद कुलदीप सैनी मोदी पोन कॉलोनी मोदीनगर