बस अड्डे के आसपास आटो चालकों का पूरा आतंक

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

जाम का झाम..भीषण गर्मी, जाम में फंसकर बेहाल हुए राहगीर

मोदीनगर: शहर के आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते राहगीरों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। यहां हाईवे पर शनिवार को भी दिनभर लोगों ने जाम झेला। दोनों तरफ दो से ढाई किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर राहगीर बेहाल हो गए। लोग सिस्टम से राहत की उम्मीद लगाए बैठे रहे। लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा। 45 डिग्री के तापमान में जाम में फंसकर लोगों के गले सूख गए। बस अड्डे के आसपास वैसे तो आटो चालकों का पूरा आतंक रहता है। वे आटो को सवारी बैठाने के चक्कर में बेतरतीब खड़ा कर देते हैं। रही सही कसर दोनों तरफ सड़क पर फैला अतिक्रमण पूरी कर देता है। इसी वजह से हाईवे पर वाहनों के चलने के लिए जगह नहीं बचती। वहीं, राज चौपले के आसपास भी यही स्थिति है।


वहां दोनों तरफ खरीदारी और अन्य काम से आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके चले जाते हैं। जिनको जगह नहीं मिलती वे अपने वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं। इसी वजह से शनिवार को भी वाहनों की गति पर विराम लग गया। गाजियाबाद से मेरठ की ओर लोगों को अंबर सिनेमा के सामने से लेकर तेल मिल गेट के सामने तक जबकि, मेरठ से गाजियाबाद की ओर लोगों को बस अड्डे से लेकर गोविदपुरी गंदे नाले तक जाम झेलना पड़ा। सुबह दस बजे से लेकर शाम तक लोगों ने इस परेशानी का सामना किया। ध्यान रहे कि हाईवे पर जाम की यह स्थिति ऐसे समय में बन रही है जब पिछले करीब डेढ़ साल से एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद आधे से ज्यादा ट्रैफिक उधर डायवर्ट हो गया है। इस बारे में एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है कि नगरपालिका, पुलिस और प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएंगे।