क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अगर आप डिस्क पार्टी में जा रही हैं या फिर दोस्तों के साथ नाइट पार्टी कर रही हैं तो सारा अली खान के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। सारा अली खान ने इस लुक में ब्लैक सीक्वेंस आउटफिट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है।
सारा अली खान
अगर आप डिस्क पार्टी में जा रही हैं या फिर दोस्तों के साथ नाइट पार्टी कर रही हैं तो सारा अली खान के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। सारा अली खान ने इस लुक में ब्लैक सीक्वेंस आउटफिट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। ब्लैक सीक्वेंस ब्रॉलेट और शॉर्ट्स के साथ मैचिंग सीक्वेंस जैकेट को पेयर किया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
हिना खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान का यह ब्लैक कलर लुक पार्टी के लिए यकीनन एकदम परफेक्ट है। इस लुक में हिना खान ने ब्लैक कलर गाउन को कैरी किया है, जिसका लुक ब्लेजर विद लॉन्ग स्कर्ट है। सिल्वर और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन का यह आउटफिट उनके लुक को हमेशा की तरह स्टाइलिश बना रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हिना ने रेड लिप्स और डबल बन लुक कैरी किया है।
प्रियंका चोपड़ा
अगर आप किसी गेट टू गेदर या फिर फैमिली फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के इस लुक से आइडिया लिया जा सकता है। इस लुक में प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक कलर की साड़ी को स्टाइल किया है। जिसके साथ उन्होंने ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को पेयर किया है। वहीं सटल मेकअप और साइड पार्टिंग ओपन वेव्स हेयर से उन्हांने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
सोनम कपूर
बॉलीवुड की स्टाइल डीवा मानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में ब्लैक कलर को बेहद ही स्टनिंग तरीके से कैरी किया है। उन्होंने ब्लैक कलर शीयर काफ्तान के साथ मैचिंग बॉटम व हील्स को पेयर किया है। स्टेटमेंट इयररिंग्स और ब्राउन लिप्स लुक उनके स्टाइल को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।