जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर आए बुजुर्ग ने आत्महत्या की कोशिश की

    क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

डीएम कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग ने खुद पर छिड़का पेट्रोल

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर आए बुजुर्ग ने आत्महत्या की कोशिश की। बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।


पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 23 अप्रैल से गायब है और जिसने गायब किया है, उस पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। बुजुर्ग ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बापूधाम थाने में मामला दर्ज है। सर्विलांस टीम व पुलिस टीमों द्वारा लड़की के सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।