युवक को आनलाइन एप से नौ हजार रुपये का लोन लेना महंगा पड़ गया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

Ghaziabad News: आनलाइन एप से लिया लोन, अब साइबर ठग कर रहे ब्लैकमेल

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवक को आनलाइन एप से नौ हजार रुपये का लोन लेना महंगा पड़ गया। साइबर ठग अब उनसे एक लाख रुपये जमा करने दबाव बना रहे हैं और उनकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। उनके कांटेक्ट लिस्ट में आरोपित अश्लील मैसेज डाल रहे हैं।


पीड़ित ने परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली निवासी एक युवक का कहना है कि उन्हें अचानक पैसे की जरुरत पड़ी तो उन्होंने आनलाइन दत्ता एप के माध्यम से नौ हजार रुपये का लोन ले लिया। यह लोन सात दिन में जमा करना था लेकिन उनके पास पांच दिन में ही पैसे जमा करने के लिए फोन आ गया।

उन्होंने सात दिन का हवाला दिया तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे और एक लाख रुपये मांगने लगे। आरोपितों ने उनके फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया और एक लाख रुपये न देने पर इन्हें वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

आरोप है कि आरोपितों ने उनकी फोनबुक भी हैक कर ली और उनके परिचितों को भी अभद्र मैसेज भेज रहे हैं। नगर कोतवाली प्रभारी अमित खारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।