क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
देवबंद. आज स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी के परिनिरवाण दिवस पर देवबंद में श्रद्धांजलि अर्पित करी। स्वामी जी स्वयं हमेशा धर्म एवं शिक्षा के क्षेत्र मे कार्यरत रहे। हम सभी का सौभाग्य है कि स्वामी ब्रह्मानंद जी जैसे संत समाज को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाते रहे।
जब शिक्षा धर्म एवं संस्कृति के साथ-साथ चल रही थीं तब गुरुकुल एवं तक्षशिला; नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों से समाज को शिक्षक,दार्शनिक,विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान मिलते रहे और देश धर्म एवं संस्कृति के साथ उच्च स्तर पर विराजता रहा।
स्वामी दीपांकर जी को आमंत्रण के लिए सादर धन्यवाद,जिनके कारण विभिन्न क्षेत्रो के महानुभावों से मिलने का सौभाग्य मिला।