सूदखोर के उत्पीड़न से परेशान होकर एक आटो चालक ने जान दी

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

सूदखोर के उत्पीड़न से परेशान आटो चालक ने दी जान

मोदीनगर : सूदखोर के उत्पीड़न से परेशान होकर एक आटो चालक ने जान दे दी। घटना थाना क्षेत्र के गांव दौसा बंजारपुर की है। आरोप है कि सूदखोर को पूरे रुपये देने के बाद भी वह जबरन ब्याज वसूल रहा था। विरोध करने पर आरोपित ने पीड़ित का आटो जब्त कर अपने घर में खड़ा कर लिया। इससे परेशान होकर आटो चालक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मामले में रविवार को मृतक के भाई मनोज ने तहरीर दी है। घटना के बाद ही आरोपित सूदखोर फरार है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


गांव दौसा बंजारपुर के भारत भूषण आटो चालक थे। वे मोदीनगर क्षेत्र में आटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके भाई मनोज के मुताबिक, मोदीनगर के एक सूदखोर से भारत भूषण ने कुछ समय पहले आठ हजार रुपये उधार लिए थे। कुछ किश्तों में सूदखोर के रुपये भारत भूषण ने लौटा दिए। आरोप है कि इसके बावजूद सूदखोर रुपये मांगता रहा। मना करने पर सूदखोर उनके साथ गाली-गलौज करता था। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले आरोपित ने उन्हें अपने घर बुलाया और आटो घर पर खड़ा कर लिया। रुपये लेकर आने पर ही आटो छोड़ने की धमकी दी। परेशान होकर भारत भूषण ने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन उन्हें एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मनोज मोदीनगर थाने पहुंचे। मामले में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। सूदखोर से भी पूछताछ की जाएगी। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।