मुजफ्फरनगर के सिसौली में विकास कार्यों का लगाया गया पत्थर तोड़ दिया गया

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

डा. संजीव बालियान ने सिसौली के वाल्मीकि मोहल्ले में बरात घर का शिलान्यास किया

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा की सिसौली में एक सप्ताह पूर्व लगाया गया विकास कार्यों का पत्थर तोडऩे वालों को धन्यवाद देता हूं। उनके पत्थर तोड़ने के कारण सभी को पता लग गया कि सिसौली क्षेत्र में सड़कें बनवाई जा रही हैं। ऐसा करने वालों से कोई शिकायत नहीं है। विकास की गति और तेज होगी।


बरात घर का किया शिलान्यास

डा. संजीव बालियान ने रविवार को सिसौली में वाल्मीकि मोहल्ले में बरात घर का शिलान्यास किया। कहा कि समाज की एकजुटता के कारण ही उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। साथ और समर्थन देने के लिए सभी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विरोध करने या फिर शिलापट तोडऩे से विकास की गति नहीं रूकेगी। यह क्षेत्र पहले भी काफी पिछड़ा हुआ है। अब और पिछडऩे नहीं देंगे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक उमेश मलिक ने भी संबोधित किया। इस दौरान नरोत्तम, यशपाल बालियान, नितिन बालियान, नीटू मुखिया, देशपाल बंजी, सुरेश ङ्क्षसघल, योगेश बालियान आदि उपस्थित रहे।

ज्वाइंट डायरेक्टर ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। बुढ़ाना कस्बे की सीएचसी पर सहारनपुर मंडल के ज्वाइंट डायरेक्टर ने टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सको समेत स्टाफ को विभिन्न दिशा निर्देश दिए।कस्बे की सीएचसी पर रविवार को ज्वाइंट डायरेक्टर सहारनपुर मंडल डॉ मनीष कुमार चावला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम व क्षेत्रीय नियंत्रण अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ने सीएससी बुढ़ाना पर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड की तैयारियों का विश्लेषण किया और ऑक्सीजन प्लांट, पीने की जल की सुविधा व अन्य उपकरणों की जांच की। उसके बाद मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला पीएचसी मोहम्मदपुर रायङ्क्षसह का निरीक्षण भी किया गया। वहां लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ फैमिली प्लाङ्क्षनग, आयुष्मान कार्ड के वितरण व वैक्सीनेशन आदि की जानकारी ली।