“जीवों पर दया करो” कथन का अक्षरशः परिदृश्य

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

“जीवों पर दया करो” कथन का अक्षरशः परिदृश्य

प्रयागराज,
46°- 47° डिग्री तापमान के प्रचण्ड गर्मी में प्रत्येक व्यक्ति त्राहिमाम कर रहा किंतु इन सब के बीच आवारा पशुओं की सुधि लेने के लिए प्रयागराज में एक ऐसे समाजसेवी एवं पर्यावरण स्नेही राकेश कुमार साहू ने आगे आ कर गर्मी से परेशान इन पशुओं के लिए अपने प्रतिष्ठान एवं निवास स्थान के द्वार खोल दिए और साथ ही एयर कंडीशन व पंखे आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उन आवारा पशुओं के लिए चारा, रोटियां, दूध आदि का प्रबंधन कर मानवता की मिसाल कायम कर दिया |

राकेश साहू के द्वारा किए गया व्यवस्था को देखने के लोग दूर-दूर से आते और उनकी जमकर प्रशंसा भी करते है साथ ही राकेश साहू द्वारा और भी लोगों को ऐसा ही करने के लिए लोगों को उत्साहित करते हैं !