क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. दिनांक 10.05.2022 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अबूपुर स्थित एल एस आर लाॅ एकेडमी में माननीय विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच जी ने ,कॉलेज के लाॅ फाइनल ईयर के छात्रों को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए।
विधायक जी ने विद्यार्थियों को बताया कि कोरोना काल में डिजिटल माध्यम से पढ़ाई को बढ़ावा दिया गया परंतु बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन और टेबलेट ना होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा ,ऐसा भविष्य में ना हो इसीलिए सरकार ने यह योजना संचालित की ।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वकांक्षी योजना है कि पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्टफोन, टेबलेट एवं लैपटॉप दिए जाएं ।प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में छात्रों को स्मार्टफोन टेबलेट और लैपटॉप देने का काम शुरू किया है ।
साथ ही विधायक जी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू कर छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने का उद्देश्य है।