गर्मियों में घर को ठंडा और फ्रेश रखने के लिए लगाएं ये पैधे, नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गर्मियों में घर को ठंडा और फ्रेश रखने के लिए लगाएं ये पैधे, नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत
unsplah

गर्मियों में लोग अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी-कूलर या अन्य तरीकों का सहारा लेते हैं। लेकिन इससे पर्यावरण और सेहत दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आप घर को ठंडा रखने के लिए पौधे लगा सकते हैं।

बेबी रबर प्लांट

गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए रबर प्लांट लगा सकते हैं। यह पौधा हवा में मौजूद नमी को कम करता है और कमरे को ठंडा रखता है। सबसे खास बात यह है कि इसे नियमित तौर पर पानी की जरूरत नहीं होती है।

एलोवेरा

एलोवेरा के पौधे में औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसके साथ ही यह घर को तरोताजा रखने में भी मदद करता है। यह हवा में मौजूद अशुद्धियों को दूर करके घर के वातावरण को शुद्ध करता है।


स्नेक प्लांट 

अगर आप गर्मियों में घर के तापमान को नेचुरल तरीके से कम करना चाहते हैं तो स्नेक प्लांट लगाए। ये वातावरण को ठंडा रखता है और हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को भी सोखता है।

फर्न प्लांट 

गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए फर्न प्लांट भी लगा सकते हैं। यह हवा में नमी बरकार रखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह हवा में मौजूद अशुद्धियों को दूर करके गर्मी को कम करता है।

ऐरेका पाम ट्री

आप गर्मियों में घर को तरोताजा रखने के लिए ऐरेका पाम ट्री लगा सकते हैं। यह तापमान को कम करने में मदद करता है और घर को ठंडा रखेगा। इसके साथ ही यह हवा में मौजूद अशुद्धियों को भी दूर करता है।