क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अनावश्यक रूप से छोटे व्यापारियों व ठेला पटरी वालों का अतिक्रमण के नाम पर शोषण किया गया तो होगा धरना प्रदर्शनः पण्डित सुदेश शर्मा (पूर्व विधायक)
क्लू टाइम्स
मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
मोदीनगर तहसील व नगर पालिका प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से मोदीनगर के छोटे व्यापारियों ब ठेला पटरी वालों का अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न कर उनको जबरदस्ती हटाकर बेरोजगार किया जा रहा है इस संबंध में सैकड़ों पीड़ित व्यापारियों से खेला पटरी वालों को का एक समूह मुझसे आकर मिला और उन्होंने अवगत कराया कि उनको अतिक्रमण के नाम पर डराया धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर या तो खुद अपनी रोजी-रोटीे के ठिये हटा लो अन्यथा आपके विरु( कानूनी कार्रवाई करते हुए हटा दिया जाएगा। साथ ही अर्थदंड भी लगा दिया जाएगा। जोकि पूर्ण रूप से अनुचित व व्यावहारिक है।
सबको विदित है कि मोदीनगर शहर में फैक्ट्रियों के बंद होने के कारण हटाए मजदूर, बेरोजगार हो गए थे तभी से मजदूर ठेला, पटरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। लगभग 30-40 वर्षों से उनके ठिये लगे हुए हैं और दूसरे यह भी स्थिति है कि कुछ जगह पर तो डिवाइडर से तय सीमा से अधिक दूरी पर भी नाला है जहां पर अतिक्रमण की कोई स्थिति नहीं है। गरीब लोगों ने अपने रोजी-रोटी कमाने के साधन बना रखे हैं।
हमारा आपसे आग्रह है कि शहर के व्यापारियों एवं ठेला पट्टी वालों की परेशानी को देखते हुए पीड़ित पक्ष की बैठक बुलाकर उनके लिए एक निर्धारित मानक तय करते हुए उन्हें अपने ठिये सुरक्षित तरीके लगाए जाने के लिए आदेशित करने का कष्ट करें। क्योंकि यदि अतिक्रमण के नाम पर गरीब ठेला पटरी व व्यापारी को हटाया जाता है तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा और इससे सरकार व प्रशासन प्रशासन की छवि धूमिल होगी। सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश तो है लेकिन साथ ही यह भी निश्चित किया गया है कि गरीब व्यक्तियों को रोजी-रोटी के संबंध में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
अतः आपसे आग्रह है कि उपरोक्त प्ररिस्थितियों पर गंभीरता पूर्वक विचार करके इस समस्या का समाधान करने का कष्ट करें। जिससे शहर में अमन चैन कायम रहे।
यदि अनावश्यक रूप से छोटे व्यापारियों व ठेला पटरी वालों का अनावश्यक शौषण किया गया तो हमें पीड़ित पक्ष व उनके परिवार के साथ तथा शहर के सामाजिक संगठनों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।