क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. लोक सभा क्षेत्र बागपत की मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सीकरी खुर्द, मोदीनगर की शत्रु संपत्ति के विषय मे माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह जी से दिल्ली आवास पर मुलाकात कर विनोद कुमार गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि, बागपत लोक सभा क्षेत्र मोदीनगर, आदरणीय सांसद जी से अनुरोध किया कि इस प्रकरण की जाच ग्रह मन्त्रालय भारत सरकार से कराकर जो जिला प्रशासन गाजियाबाद से रिपोर्ट भेजने मे तमाम तरह की अनिमतीयाए बरती गई है उसे ठीक कराया जा सके व भोले भाले व सम्मानित क्षेत्र वासियो को राहत मिल सके।