क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
वीडियो में इमरान को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं ब्रिटिश समाज का हिस्सा था, लेकिन मैंने उसे कभी स्वीकार नहीं किया। इसके साथ ही इमरान खान कहते हैं वे मेरा बहुत स्वागत करते हैं। इ
गधा, गधा ही होता है
वीडियो में इमरान को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं ब्रिटिश समाज का हिस्सा था, लेकिन मैंने उसे कभी स्वीकार नहीं किया। इसके साथ ही इमरान खान कहते हैं वे मेरा बहुत स्वागत करते हैं। इसके बावजूद मैंने कभी उसे अपना घर नहीं माना। इमरान फिर अपनी मिसाल देते हुए कहते हैं कि अगर आप गधे पर धारियां डालोगे तो वो जेब्रा नहीं हो जाएगा। गधा, गधा ही रहेगा। इमरान के इतना कहते ही इसका छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को स्थानीय पत्राकर हसन जैदी ने दवीटर पर साझा किया।
इमरान कई बार विवादित बयान देकर करा चुके हैं अपनी फजीहत
हालांकि ऐसा कोई पहला मामला नहीं है जब अपने बयानों की वजह से इमरान खान का सरेआम मजाक न बना हो। इससे पहले भी वो ओसामा बिन लादेन को शहीद बताकर अपनी किरकिरी करवा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने तो पाकिस्तान में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के लिए महिलाओं के कम कपड़ों को ही जिम्मेदार बताया था। उनकी पार्टी ने थे सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री को आतंकियों का समर्थक बताकर दुनिया को चिट्ठी भी लिखी थी।