गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक डा. मंजू शिवाच ने डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141 

क्लू टाइम्स

मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता

  मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच जी द्वारा मोदीनगर मंे गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक निधि द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए उपलब्ध कराए गई, डिजिटल Ûएक्सरे मशीन का उद्घाटन किया। 




विधायक डा. मंजू शिवाच जी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल एक्सरे मशीन से क्षेत्रवासियों को बहुत अधिक फायदा मिलेगा तथा वह रोगी जिनको तत्काल में एक्स-रे कराना है जैसे मेडिको लीगल संबंधी, टीबी के मरीज, हड्डी के मरीजों आदि। डिजिटल एक्सरे मशीन पुरानी मशीनों से अधिक सुविधाजनक एवं कम खर्चीली होती है। इस मशीन के द्वारा आसानी से टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से किसी भी चिकित्सक को एक्स-रे भेजा जा सकता है, जिससे रोगी के लिए अधिक तेज और सटीक निदान हो सकता है। 

  साथ ही विधायक जी ने कहा कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीटी स्कैन की मशीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।


इस अवसर पर सीएमओ गाजियाबाद  डाक्टर भवतोष शंखधार, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, डा. कैलाश चिकित्सक अधीक्षक, ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सुचेता सिंह ,डा. अंशुल, डा. करण, डा. ज्योत्स्ना, डा. सोनिया, अमितेश जैन, अमित चौधरी , हेमंत पालीवाल, विजय बाल्मीकि अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।