क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मुरादनगर : विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं की सोमवार को भोजपुर ब्लाक परिसर में पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू नेताओं ने उग्र आंदोलन करने की योजना बनाई। उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। धरने का संचालन भाकियू के वरिष्ठ नेता वेदपाल मुखिया ने किया। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं का क्षेत्र में पूरा आतंक है। किसानों की फसलों को वे रोजाना नुकसान पहुंचा रहे हैं।
किसानों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। लेकिन आधिकारिक स्तर से ऐसा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। जिससे बेसहारा पशुओं को गोशालाओं में आसरा दिलाया जा सके। उनका यह भी कहना था कि एक्सप्रेस वे के मामले में किसानों की समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई है। इस मामले में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने भोजपुर के बैंक के एक अधिकारी पर भी लोन देने के नाम पर किसानों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। कहा कि इस मामले में कई बार शिकायत हो चुकी है। लेकिन अधिकारियों की मनमानी बंद नहीं हो रही है। उन्होंने जर्जर सड़कों व बिजली की बढ़ी दरों को घटाने की भी मांग की। धरने के बीच नायब तहसीलदार पहुंची। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे। इस मौके पर सतेंद्र त्यागी, पप्पी नेहरा, चमन सिंह, राजेश, हरेंद्र सिंह, वीरपाल, धर्मेंद्र, जितेंद्र, कुलदीप आदि अनेक लोग मौजूद रहे।