लेखपाल राजन प्रियदर्शी की कार्यप्रणाली को लेकर उप जिला अधिकारी महोदय को शिकायती पत्र सौंपा

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

दिनांक 11 मई को टीम शक्ति द्वारा उप जिला अधिकारी महोदय मोदीनगर तहसील को एक ज्ञापन सौंपा गया

विषय
:- लेखपाल राजन प्रियदर्शी की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायती पत्र 1. पीड़ित किसान विकास त्यागी पुत्र श्री दीपचंद पिता की मृत्यु के पश्चात उपरोक्त कृषि भूमि पर विरासत दर्ज कराने हेतु क्षेत्रीय लेखपाल राजन प्रियदर्शी द्वारा भनेड़ा ग्राम प्रधान नवीन त्यागी के समक्ष ₹5000 लेने के पश्चात 1 माह के आश्वासन के बाद 25000 से ₹30000 की और मांग की गई 2. ग्राम भनेड़ा कला तहसील मोदीनगर में खसरा नंबर 520 तालाब की पैमाइश सत्यापित करने व तालाब के बराबर में ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा कर राजस्व चोरी के संबंध में दिए गए ज्ञापन पर बनाई गई रिपोर्ट को उपलब्ध ना कराए जाने के संबंध में 2110 2021 को राजस्व चोरी में तालाब खसरा नंबर 520 की पैमाइश सत्यापित करने के संबंध में तहसील मोदीनगर में टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रक द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया था खसरा नंबर 520 तालाब की पैमाइश तो आज तक नहीं कराई गई है जो चारों तरफ से भू माफियाओं वह गांव के ही अन्य लोगों द्वारा कब जा रहित है 520 तालाब के बराबर वाली ग्राम पंचायत भूमि पर 2111 2021 में जिला अधिकारी महोदय राकेश कुमार सिंह जी द्वारा आदेशित किया गया था परंतु आज तक इस भूमि पर बनाई गई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई जन सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत 2911 2021 में वे 44 2022 में सूचना मांगी गई परंतु सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई राजन पटवारी द्वारा जनसूचना का जवाब जांच गतिमान है मैं दे दिया जाता है अब वह जांच कहां गतिमान है तहसील के अंदर ही जो आज तक पूरी नहीं हुई तो उस पर माननीय जिलाधिकारी महोदय के आदेश कैसे हो गए जांच पूर्ण हो गई थी तभी तो माननीय जिलाधिकारी महोदय ने आदेश पारित किए थे इससे प्रतीत होता है कि स्थानीय लेखपाल राजन की भू माफियाओं के साथ सांठगांठ है जिसके कारण वर्ष आज तक ग्राम पंचायत की भूमि 4 बीघा जो कि भू माफियाओं ने कब्जा रखी थी उस पर बनाई गई रिपोर्ट आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई अगर 1 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई तो मजबूरन टीम शक्ति को मोदीनगर तहसील पर धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा इन सभी प्रकरण से लेखपाल राजन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगते हैं इसलिए उप जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया गया कि न्याय हित में क्षेत्रीय लेखपाल राजन के विरुद्ध अवैध धन की मांग करने तथा अवैध रूप से धन लेने तथा धोखाधड़ी करने के आरोप व अपने कार्य प्रणाली को सही तरीके से ना करने के आरोप में निलंबन कर उचित कार्रवाई के आदेश पारित करने की कृपा करें उप जिला अधिकारी द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया है कि पीड़ित किसान की समस्या का पूर्ण हल कर दिया जाएगा व ग्राम पंचायत की भूमि पर बनाई गई रिपोर्ट भी उपलब्ध करा दी जाएगी टीम शक्ति के सुरेंद्र सिंह अमन शर्मा अरुण रामसुंदर सूरज ठाकुर देवेंद्र कुमार सिमरन जायसवाल विकास त्यागी दीपांशु शर्मा आदिल देवेंद्र कुमार आदित्य शर्मा पारुल झा गौरव सोनू पाटेकर नवीन त्यागी ग्राम प्रधान भनेड़ा आदि सदस्य मौजूद रहे