ईद- उल- फित्र का त्यौहार हर्षो उल्लास कै साथ मनाया गया, बाजारों में रही चहल- पहल

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141



मोदीनगर.
3 मई
करोना काल को छोड़ कर मुस्लिम समुदाय ने ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करके अमन और चैन की दुआ मांगी । मोदी नगर में भी मुस्लिम समुदाय ने शान्ति के साथ व हर्षो उल्लास जिसके मुस्लिम समुदाय ने ईद यानी ईद-उल-फितर का त्योहार हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार रमजान के पाक महीने के बाद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करके अमन और चैन की दुआ मांगते हैं।2मई को ईद का चांद नजर आया जिसके चलते ईद 3 मई को ईद मनाई जाएगी । भारत में कात में ईद का चाँद निकल आया और मुस्लिम समुदाय हर्ष की लहर दौड़ गई । इस दिन लोग घरों में कई तरह के पकवान बनाते हैं और एक-दूसरे को ईद के त्योहार पर एक दुसरे मुबारक देते हैं। आप भी अपनों को इन खास मैसेज से भेजें ईद की मुबारकबाद दो। इस अवसर उपजिलाधिकारी शुभागीं शुक्ला , पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुमार व थाना प्रभारी अनिता चौहान का ईद- उल- फित्र के त्यौहार पर सराहनीय कार्य रहा और क्षेत्र सेक्टर में को बांट कर & गस्त करते रहे । इस मौके पर तहसील प्रशासन व पुलिस कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे । कोई अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ । नगर के साथ- साथ वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान के निवास स्थान पर ईद की मुबारक देने नगर के गणमान्य एवं पत्रकार पहुँचे।