ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जीडीए एक नहीं चार रूट पर रोपवे चलाएगा

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

चंद मिनटों में गाजियाबाद से नोएडा पहुंचेंगे लोग, नहीं मिलेगा ट्रैफिक

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए जीडीए एक नहीं चार रूट पर रोपवे चलाएगा।


वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहननगर, नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, वैशाली मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा मेरठ रोड से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक चार रूट पर रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण किया जाएगा। जीडीए के इस प्रोजेक्ट से अभी तक मेट्रो के जरिये यात्रा कर रहे लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। 

जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने बताया कि सभी रूट पर भौतिक परीक्षण कराते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। चारों रूट पर रोपवे प्रोजेक्ट पर आने वाले खर्च नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) वहन करेगी। जीडीए जमीन मुहैया कराएगा।

प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद संचालन भी एनएचएलएमएल द्वारा ही किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहननगर रोपवे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कराई गई थी जिसकी प्रस्तावित लागत 450 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

मोहन नगर से वैशाली का सफर होगा आसान

जानकारी के मुताबिक, मोहन नगर से वैशाली तक रोपवे वर्ष 2024 में शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से 20 फीसदी फंड देने की स्‍वीकृति दे दी गई है। इसका डीपीआर तैयार हो गया था लेकिन अभी तक फंडिंग को लेकर प्रोजेक्‍ट का काम रुका हुआ था। दरअसल, मोहन नगर से वैशाली मेट्रो तक 5.2 किमी. लंबी दूरी तय करने के लिए यह रोपवे बनवाया जा रहा है।