कश्मीर में प्राचीन शंकराचार्य मंदिर में देशभर से जुटे श्रद्धालु, धूमधाम से मनायी गयी जयंती

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141कश्मीर में प्राचीन शंकराचार्य मंदिर में देशभर से जुटे श्रद्धालु, धूमधाम से मनायी गयी जयंती

Prabhasakshi

श्रीनगर के प्राचीन मंदिर में किये गये आयोजन में देशभर से आए धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। खासतौर पर दक्षिण भारत से यहां बड़ी संख्या में लोग आये। स्थानीय कश्मीरी हिंदुओं में भी काफी उत्साह दिखा और सुबह से ही लोग लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।



शंकराचार्य जयंती पर श्रीनगर के प्राचीन मंदिर में किये गये आयोजन में देशभर से आए धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया। खासतौर पर दक्षिण भारत से यहां बड़ी संख्या में लोग आये। स्थानीय कश्मीरी हिंदुओं में भी काफी उत्साह दिखा और सुबह से ही लोग लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये थे। कुछ निजी संस्थाओं द्वारा मंदिर के नीचे लंगर भी लगाया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भोजन किया। पुलिस प्रशासन की ओर से इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये थे। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस आयोजन का जायजा लिया तथा संतों और श्रद्धालुओं से बातचीत की तो सभी ने इस आयोजन को सराहा और शंकराचार्य जी के दिखाये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।