मोदीपोन स्थित मंदिर वाला पार्क में पौधारोपण: पहल-एक प्रयास के सहयोग से किया

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर. मोदीपोन स्थित मंदिर वाला पार्क में जाकर रविवार 1 मई 2022 को जो पौधारोपण पहल-एक प्रयास के सहयोग से किया था उसमें वहां के स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर उनको पानी दिया और बच्चों से बातें कि बच्चे काफी जागरूक हैं वह जानते हैं कि पेड़ हमारे जीवन के लिए कितने आवश्यक हैं हम अपील करते हैं शहर के सभी निवासियों से कि आप अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए.