क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. आज तापमान बढ़ चुका है आने वाले समय में तापमान कितना बढ़ जाएगा पंखे एसी काम नहीं कर पाएंगे क्यों का कारण पेड़ ज्यादा संख्या में कट रहे हैं हम लोग अनदेखा कर रहे हैं पानी के महत्व को नहीं समझ रहे मोटे मोटे सीवर लाइन के पाइपों से बाहर रहे हैं नालियों में जल का स्तर गिर गया है ऑक्सीजन और जलवायु दूर होती जा रही है जागना होगा अपने आसपास पेड़ों के लिए जगह देनी होगी पेड़ लगाने होंगे समझना होगा पेड़ पौधों से ही जीवन है तापमान ज्यादा बढ़ने से हम सभी रोक सकते हैं जब पेड़ पौधे ज्यादा संख्या में लगाए जाए जल स्तर को बचाया जाए धन काम नहीं आएगा ना शोहरत जिंदगी जीने के लिए पेड़ पौधे शुद्ध जलवायु जीवन के लिए जरूरी है और इन को बचाना अपने जीवन की रक्षा करना है विचार बनाइए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और जल उतना ही इस्तेमाल करें जितना जरूरत है .