अधिकांश हाइराइज सोसायटी, स्कूल और क्लब के स्वीमिग पूल बिना एनओसी के संचालित

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

एनओसी को दरकिनार कर संचालित हो रहे स्वीमिग पूल

गाजियाबाद : कोरोना संक्रमण काल के बाद शासन की ओर से एक अप्रैल से स्वीमिग पूल संचालन के आदेश जारी किए थे। जनपद में विधिवत रूप से पांच मई को महामाया स्टेडियम स्थित खेल विभाग का स्वीमिग पूल संचालित है, जबकि जनपद में अभी तक किसी स्वीमिग पूल को खेल विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं की गई है। अधिकांश हाइराइज सोसायटी, स्कूल और क्लब के स्वीमिग पूल बिना एनओसी के संचालित हैं।

वर्ष 2019 के बाद स्वीमिग पूल कोरोना संकटकाल के दौरान 2020 और 2021 में पूर्ण रूप से बंद रहे। कोविड का प्रकोप कम होने पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक अप्रैल 2022 से तमाम प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद स्वीमिग पूल संचालित करने के आदेश जारी किए थे। विभागीय रिकार्ड के अनुसार जनपद में स्कूल, कालेज, क्लब और हाइराइज सोसायटी के 127 स्वीमिग पूल हैं। जिला स्तर पर अभी तक इस संबंध में कोई बैठक न होने की वजह से किसी भी स्वीमिग पूल को संचालन करने के लिए एनओसी जारी नहीं हुई है। बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर अधिकांश स्वीमिग पूल संचालित किए जा रहे हैं। खेल विभाग की ओर से कुछ स्वीमिग पूल के निरीक्षण का दावा भी किया गया है


एनओसी से बेफिक्र

शहर की अधिकांश सोसायटियों में स्वीमिग पूल है, लेकिन जिला क्रीड़ा विभाग से एनओसी मिली है या नहीं, यह किसी भी सोसायटी का प्रबंधन करने वाली एजेंसी को पता नहीं है। बिल्डरों ने सोसायटी बनाकर या तो हैंडओवर कर दी है या अपनी ही किसी कंपनी से रखरखाव करा रहे हैं।

बिल्डरों ने तमाम अनियमितताएं की हैं। एनओसी जारी करने वाले अधिकारियों ने भी इसकी फिक्र नहीं की। राजनगर एक्सटेंशन की 61 में से 20 से अधिक सोसायटियों में स्वीमिग पूल संचालित हैं।

- राजकुमार त्यागी, प्रवक्ता फेडरेशन आफ राजनगर एक्सटेंशन एओए

यहां की 90 प्रतिशत सोसायटियों में स्वीमिग पूल चल रहे हैं। सभी नगर निगम को वार्षिक लाइसेंस शुल्क देते हैं। क्रीड़ा विभाग की कोई टीम आज तक झांकने नहीं आई।

- तरुण भरत चौहान, अध्यक्ष क्रासिग रिपब्लिक आनर्स एंड मेंबर्स एसोसिएशन (क्रोमा)

अभी तक करीब आधा दर्जन से अधिक स्वीमिग पूल संचालित करने के लिए आवेदन आए हैं। कुछ स्वीमिग पूल का निरीक्षण भी किया गया है। उनसे कमियों को दुरुस्त करने को कहा गया है। महामाया स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय से स्वीमिग पूल संचालक एनओसी के लिए फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

- पूनम विश्नोई, क्रीड़ाधिकारी