संयुक्त गन्ना आयुक्त डा. विरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जो दुकानदार समय पर किराया जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

किसानों को तकनीक से जोड़ने पर ध्यान दें अधिकारी

मोदीनगर: मेरठ मंडल के नोडल अधिकारी व संयुक्त गन्ना आयुक्त डा. विरेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को तिबड़ा रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहकारी समिति व शुगर मिल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इन दिनों चल रहे गन्ना सर्वेक्षण की उन्होंने विस्तार से जानकारी ली। कहा कि जितने गन्ना रकबे की नपाई हो, उसको तत्काल पोर्टल पर अपलोड किया जाना चाहिए। ऐसा करने से वास्तविक किसानों को उनका हक मिलेगा और धांधली की भी गुंजाइश नहीं रहेगी। समिति के सचिव अजय प्रताप सिंह ने उनको जानकारी दी कि क्षेत्र में अब तक 1600 हेक्टेयर रकबे की नपाई हो चुकी है। शेष रकबे की नपाई 20 जून तक पूरी कर दी जाएगी। गन्ने की फसल को बीमारी के प्रकोप से बचाने को लेकर किसानों को लगातार जागरूक करते रहने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी का एहसास कराया। सचिव ने समिति की दुकानों के मुद्दे को संयुक्त गन्ना आयुक्त के समक्ष रखा। जो दुकानदार समय पर किराया जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश संयुक्त गन्ना आयुक्त ने दिए। मोदी शुगर मिल के जीएम गन्ना राहुल त्यागी, गन्ना प्रबंधक जितेंद्र चौहान ने संयुक्त गन्ना आयुक्त को बताया कि मिल का पेराई सत्र का एक, दो दिन में बंद हो जाएगा। 


संयुक्त गन्ना आयुक्त ने सहकारी और गन्ना मिल के अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को तकनीक से जोड़ने पर ध्यान दें। तकनीक से जुड़ने पर ही किसानों की कई प्रकार की समस्याओं का समाधान होगा और पारदर्शिता बढेगी। इस मौके पर उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, सुमित पांडेय, डा. दुष्यंत कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।