अब बिना वैक्सीनेशन कार्ड नहीं मिलेगा कुत्ता पालने का लाइसेंस

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

सोमवार को नगर निगम में दो सौ लोगों ने कुत्ता पालने का लाइसेंस बनवाया है।

लखनऊ। बिना लाइसेंस के ही कुत्तों को पाल रहे लोगों की भीड़ सोमवार को नगर निगम में नजर आई, लेकिन कई लोगों के पास लाइसेंस बनवाने के लिए वैक्सीनेशन कार्ड नहीं था। अब कुत्तों को वैक्सीन लगाने के साथ ही उसका कार्ड लाने पर ही लाइसेंस बनेगा। सोमवार को नगर निगम में दो सौ लोगों ने कुत्ता पालने का लाइसेंस बनवाया है। 

संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डा. अरविंद राव ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए नगर निगम अब अलग-अलग जगहों पर लाइसेंस बनाएगा। इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। सोमवार को बड़ी ब्रीड के 220, छोटी ब्रीड के 94 और देशी प्रजाति के 85 लाइसेंस ही बने थे। नगर निगम को एक अप्रैल से आज तक 1.81 लाख लाइसेंस शुल्क से मिला है। उन्होंने बताया कि शहर में अलग-अलग जगहों पर लाइसेंस बनाए जा रहे हैं, जहां नगर निगम कर्मी मौजूद रहेगा।


यहां भी बनेंगे लाइसेंस

  • एसके अग्रवाल लेखराज मार्केट बेसमेंट
  • राजकीय पशु चिकित्सालय ग्वारी गांव
  • 5/350 विकास खंड-पांच
  • अग्रवाल प्लाजा दुकान नंबर 24 चर्च रोड इंदिरानगर
  • एबीसी सेंटर फन माल गोमतीनगर
  • कितना लाइसेंस शुल्क
  • बड़ी ब्रीड पांच सौ रुपये
  • छोटी ब्रीड तीन सौ रुपये
  • देशी ब्रीड दो सौ रुपये

निगरानी करेगी नगर निगम की टीमः अब कुत्ते को कहीं भी खुले में शौच नहीं करा सकेंगे। कुत्ते को शौच कराते समय साथ में बैग करना होगा और स्कूप रखना होगा, जिससे उसकी लैट्रीन को उठाकर अपने घर के सीवर में डालना होगा। सुबह छह से बजे से नगर निगम की टीम निगरानी करेगी। संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डा. अरविंद राव ने बताया कि नगर निगम की टीम यह निगरानी करेगी कि लोग कुत्तों को शौच कराते समय नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं। अगर उनके पास बैग और स्कूप नहीं होगा तो जुर्माना लगाया जाएगा।