क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
रवींद्र जडेजा की पहले कप्तानी छिनी और अब कहा जा रहा है कि चेन्नई के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेंगे। दरअसल, रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे और इस मुकाबले में टीम को शिकस्त भी मिली थी।
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा की पहले कप्तानी छिनी और अब कहा जा रहा है कि चेन्नई के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेंगे। दरअसल, रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे और इस मुकाबले में टीम को करारी हार का भी सामना करना पड़ा था। इसके बाद चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें बड़ी जीत दर्ज की थी लेकिन इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ग्यारह सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
चोट में नहीं हुआ कोई सुधार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की चोट में सुधार नहीं है। इसी वजह से उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था। बेंगलुरु के खिलाफ फील्डिंग करते समय उनके हाथ में चोट लग गई थी। ऐसे में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है और टीम भी रवींद्र जडेजा को आगामी मुकाबले में खिलाकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।
प्लेऑफ का रास्ता आसान नहीं
चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन लग रहा है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम कोई भी करिश्मा कर सकती है। चेन्नई को अभी तीन मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में टीम को तीनों मुकाबलों में अच्छे अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद भी उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुमकिन नहीं है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स अगर अपने बचे हुए सभी मुकाबले हार जाती है तो चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच सकती है।