बेटा-पिता जी,पिता जी एक बात पूछूँ?

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

बेटा-पिता जी,पिता जी एक बात पूछूँ?


अमित अरोरा

इम्पाला,मोदी नगर

9758857300

पिताजी-हाँ हाँ बेटा पूछो पूछो।

बेटा-पिता जी क्या दिल्ली का शाहीन बाग एरिया हमारे भारत देश का हिस्सा नहीं?

पिताजी-बेटा यह तू कैसा बेवकूफी वाली बात पूछ रहा है?

बेटा-पिताजी इसका तो प्रतक्ष प्रमाण हम सब के सामने है।इन दिनों पूरी दिल्ली में लोगों के अवैध निर्माणों पर,उनके अतिक्रमणों पर बुलडोज़र चल रहे हैं किंतु कहीं विरोध नहीं हो रहा।मगर यही बुलडोज़र जब 9 मई को शाहीन बाग़ पहुँचे तो वहाँ के लोगों और स्थानीय विधायक अम्मानुतुल्ला सहित काँग्रेस, आप पार्टी और अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मिलकर सरकारी कार्य का भारी विरोध किया।बहुत से लोग बुलडोजरों पर चढ़ गए,विधायक और नेता लोग बुलडोजर के आगे लेट गए।आख़िर भारी विरोध के चलते और माहौल ख़राब होते देख बुलडोजरों को बैरंग लौटना पड़ा।पुलिस और सारे कानून बेबस हो गए।



पिताजी
-हाँ बेटा यह तमाशा तो पूरे देश ने देखा।इन नेताओं ने यह ग़ैर क़ानूनी काम किया।सभ्य समाज के लोग इसकी बहुत निंदा कर रहे हैं।एक राजनीतिक पार्टी इसको रुकवाने हेतु सुप्रीम कोर्ट भी पहुँची किन्तु माननीय कोर्ट ने उनको भागा दिया।

बेटा-पिताजी,काँग्रेस और आप पार्टी के मुखियों सोनिया आंटी,राहुल अंकल,केजरीवाल फूफा जी से मैं पूछना चाहता हूँ कि उनमें नैतिकता नाम की चीज़ बची है या नहीं?

क्या ऐसी स्वार्थपूर्ण और तुष्टिकरण की राजनीति करते उनको शर्म नहीं आती?ऐसा विरोध उन्होंने दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में क्यों नहीं किया? इसलिये ही तो वो हिन्दू बहुल क्षेत्र हैं।हिंदू तो सहनशील है।वो कानून को भी मानता है।हाँ वो मुस्लिमों की तरह  उनका वोट बैंक नहीं है।

पिताजी-हाँ बेटा तू सही कह रहा है।पूरा देश इस को समझ रहा है।सुप्रीम कोर्ट भी इस को देख रहा है।इस पर एसडीएमसी के मेयर श्री मुकेश सूर्यान का भी कहना है कि आज नहीं तो कल बुलडोजर  शाहीन बाग़ में भी फिर आयेगें और अवैध निर्माणों जरूर ध्वस्त किये जाएंगे।

बेटा-पिता जी,मैंने सुना है शाहीन बाग़ में विधायक अमानुतुला खान के भी कई अवैध निर्माण हैं।आप देखना  यह विधायक और दबंग नेता क़ानूनी दाव पेचों का इस्तेमाल कर के अपने अवैध निर्माणों को किस तरह बचा लेंगें।तब मैं इन मेयर साहब से पूछूँगा की "मुझे बताइये मेयर साहब, विधायक जी के अवैध निर्माण कैसे बच गए?"

पिताजी-चल चुप हो जा जब देखो बक बक करता रहता है।