अमरनाथ में बड़े हमले की साजिश, सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

अमरनाथ में बड़े हमले की साजिश, सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर

ANI

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास मुठभेड़ कि गई जिसमें हिजबुल के तीन आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के सिरचन टॉप वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवदियों की पहचान मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी/मंसूर-उल-हक, मोहम्मद रफीक और रोशन जमीर तंत्रे उर्फ आकिब के रूप में हुई है। वहीं, कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए एक आतंकवादी की पहचान अशरफ मौलवी के रूप में की गयी है। अशरफ हिजबुल मुजाहिद्दीन से काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ था और वह संगठन का सबसे पुराना जीवित शख्स था। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘अनंतनाग मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के सबसे पुराने जीवित सदस्य अशरफ मौलवी और दो अन्य आतंकवादी मारे गए हैं।’’ पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर चलाया गया यह अभियान सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है। गौरतलब है कि दो साल के अंतराल के बाद 30 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। पहलगाम अमरनाथ यात्रा के लिए एक प्रमुख आधार शिविर है।