क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद, आशीष वाल्डन. जनपद गाजियाबाद में जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा में अलग-अलग संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अब तक 3102 क्षय रोगियों को गोद लिया है। गोद लेने वाले इसे पुनीत कार्य मानते हैं। इन मरीजों के पोषण से लेकर देखरेख की जिम्मेदारी गोद लेने वाले उठाएंगे। इसी क्रम में आज केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला संयुक्त अस्पताल में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की प्रेरणा से श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स कंपनी की ओर से 100 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।