जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, गाजियाबाद में मध्यस्थता प्रकोष्ठ की स्थापना

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141 

गाजियाबाद. अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग गाजियाबाद प्रवीण कुमार जैन ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, गाजियाबाद में मध्यस्थता प्रकोष्ठ की स्थापना के लिए माननीय राष्ट्रीय उपभोक्ताता विवाद प्रतितोष के निर्देशानुसार  यह सुनिश्चित किया गया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, गाजियाबाद में पाँच मध्यकों की नियुक्ति के लिए सम्पूर्ण सूचना एवं आवेदन पत्र माननीय राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, लखनऊ की बेबसाइट http://scdrc.up.nic.in पर उपलब्ध है।



उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त बेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके अपने आवेदन ई-मेल आईडी confo-gz-up@nic.in पर एवं व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ सहायक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, गाजियाबाद मुकेश कुमार सिंह को दिनांक 21.05.2022 सायं 5:00 तक निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त करा सकते है। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।