क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
विलेन के रोल में संजय दत्त ने फिल्म में जबरदस्त रोल किया है।बता दें कि आने वाले समय में फैंस को संजय की कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेगी। इस बीच संजय दत्त समय निकालकर अपनी बीवी मान्या दत्त और बच्चों शाहरान और इकरा से मिलने के लिए दुबई गए हुए हैं।
दो साल से परिवार से दूर रह रहे संजय ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं खुश हूं कि मेरे बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं।मेरी पत्नी मान्यता के पास भी वहां चीजें करने के लिए काफी हैं। मैं ज्यादातर समय दुबई में उन्हीं के साथ बिताता हूं। जब भी मुझे अपने प्रोफेशल कमिट्मेंट्स से फुरसत मिलती है तो मैं उनके पास चला जाता हूं। अब समर ब्रेक आने वाला है तो मैं उन्हीं के साथ टाइम स्पेंड करूंगा। मैं हर उस जगह ट्रैवल करने के लिए रेडी हूं, जहां वे हैं।"
जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त 2020 से दुबई में हैं। लॉकडाउन लगने से पहले ही मान्यता और बच्चे दुबई रवाना हो गए थे।
इंटरव्यू में जब संजय से पूछा गया कि वह वहां परमानेंट रहेंगे तो इसपर जवाब देते हुए संजय ने कहा कि, वह यहां कभी भी आ सकते हैं, लेकिन उन्हें वहां रहना अच्छा लग रहा है। उन्हें अपना स्कूल पसंद है और वहां करवाई जाने वाली एक्टिविटीज भी। मेरी पत्नी का बिजनेस वहां सेटल है। हम सभी यहां रहे हैं।फिल्म बिजनेस होने के बावजूद हम सभी ने परिवार की देखरेख की है। हम लोग सब इधर ही बड़े हुए हैं। वहां उन्हें भेजने की कोई प्लानिंग नहीं थी। यह बस हो गया।दुबई में मान्यता अपना खुद का बिजनेस कर रही हैं।उन्हें आइडिया आया और वह वहां चली गईं। साथ में उनके बच्चे भी गए।