जिंदगी को जीना अपने अंदाज में तारिफ ए काबिल मिसाल होती है ।

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141



जिंदगी को जीना अपने अंदाज में तारिफ ए काबिल  मिसाल होती है ।
कोई मंथर गति से तो कोई विद्युतगति से गुजारता है जिंदगी को । किसी की हर मोड़ पर खुशियाँ इंतजार करती हैं तो किसी की कदम -कदम पर मायूसियों से मुलाकात होती है ।
ऐसी जिंदगी को लोग नदी की लहरों के बहाव के माफिक जिधर ले जाए उधर ही चल  कर जीते हैं ।
कुछ हमारे मन की पसंद नापसंद बातें भी होतीं है ।प्रारब्धानुसार जीते हुए भी हम सबके मन में बहुत कुछ ऐसा होता है जिसे हम करना चाहते हैं ।उसी चाहने को रूचि या शौक या होबी कहते हैं ।
हम सबकी कुछ ऐसी इच्छाएँ होती हैं जिनको पूरा करना अच्छा लगता है और हम यह परिस्थितियों के वशिभूत होकर पूरा नहीं कर पाते ।लेकिन निराश होने की आवश्यकता नहीं है ।उम्मीद का दामन पकड़े रखिए ।
वक्त चाहे देर से आए लेकिन आता जरूर है ।
हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि दिल में कोई न कोई शौक अवश्य पालिए ।वह कुछ भी हो सकता है ।चित्रकला का हो ,बुनाई या सिलाई कढ़ाई का हो ।विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का हो ,नाचना गाना व छायांकन का हो या लिखने का हो ।ईश्वर आपको एक ना एक दिन जिंदगी के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है कि रेंगती जिंदगी अचानक दौड़ती लगने लगती है ।उसमें जीवन्तता के दर्शन होते हैं। ।
माना हमने कि 
सभी को मुकम्मिल जहाँ नहीं मिलता ,कभी जमीं तो कभी आसमां नहीं मिलता ।
अपने  दायित्वों को निभाईए लेकिन आशा का दीप बुझने मत दीजिए ।अनंत असीम आकाश में मुट्ठी भर आसमान आपका भी है उसे बंद करने की प्रतीक्षा में रहिए ।अर्थात मन मस्तिष्क में मंथन निरंतर होते रहना चाहिए।

अनिला सिंह आर्य