क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद : बुधवार को केंद्रीय (सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन) राज्यमंत्री वीके सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में 78 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ )को लैपटाप वितरित करने के बाद कहा कि जिले के गांवों में अब मरीजों को पहले से बेहतर इलाज मिलेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। लैपटाप वितरण का मुख्य उद्देश्य आमजन को टेलीमेडिसिन कंसलटेंसी उपलब्ध कराना है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी सीएचओ का काम टेलीमेडिसिन कंसलटेंसी मरीजों को आनलाइन ओपीडी कराने के अलावा दवाई उपलब्ध कराना है। गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, प्रसव के उपरांत उनकी निगरानी, बच्चों के टीकाकरण और एनसीडी की निगरानी करना है। उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने के लिए भारत सरकार गंभीरता से काम कर रही है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं पायदान के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सके। मरीज घर से बैठकर अपनी बीमारी का इलाज करा सकेंगे ।