राशन पाने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है (व्यंग)

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141


राशन पाने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है। (व्यंग)

1- कच्ची मिट्टी की एक कोठरी, लकड़ी की धन्नी से पटी हुई। 

2- दरवाजे के निकट एक तीन फीट का खुला गड्ढा जिसमें नापदान का पानी जाता हो। 

3- शरीर पर एक फटी हुई मैली बनियान और एक जांघिया।

4-घर के आसपास गोबर और मूत्र की दुर्गंध आनी चाहिए। 

5- घर में केवल पांच बर्तन वो भी टेढ़े मेढ़े वा पिचके हुए भीख मांगने वाला कटोरा सहित। 

6- बरसात से बचने के लिए एक फटा हुआ तिरपाल।

7- आनें जानें के लिए एक बिना मिरगाट वा अगला टायर पंचर वाली साइकिल।

8- घर में मात्र दो चारपाई जिनके टूटे पाए तार से बांधे हुए हों।

9- दो फटी हुई बदबूदार रजाई वा एक चादर। 

*अगर इससे ज्यादा सुविधा आपके घर में है तो तुरंत अपना राशन कार्ड सरेंडर करें और तबतक  वोट करतें रहें जबतक देश के हर व्यक्ति की हालात ऊपर बताई गयी स्थिति जैसी ना हो जाए क्यूंकि आपका एक वोट करेगा चोट ..