क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग अजीत सिंह पाल के द्वारा जनपद का व्यापक भ्रमण किया गया। माननीय मंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान आज कलेक्ट्रेट के सभागार में पुलिस एवं प्रशासन के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के संबंध में सभी अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुनः सरकार बनने के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि जनमानस की समस्याओं एवं गरीब निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाएं। माननीय मंत्री जी ने बैठक में विभाग बार विकास कार्यक्रमों एवं संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पुष्टाहार वितरण की स्थिति, गोवंश संरक्षण, हर घर जल योजना, गेहूं खरीद, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, विद्युत विभाग के कार्यक्रमों, ग्रामीण विकास से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में गहन चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण कार्यालयों में आने वाले लाभार्थियों की जन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आगंतुकों के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें ताकि वर्तमान सरकार की माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सभी जनमानस को सरकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ सुनिश्चित हो सके। माननीय मंत्री ने सभी अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण समय से कार्यालयों में उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ संचालित कार्यक्रमों का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सुनिश्चित करेंगे। आयोजित बैठक में संचालन करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों, राजस्व वसूली एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक के दूसरे चरण में माननीय मंत्री जी ने जनपद के कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ गहनता के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारियों द्वारा पूर्ण क्षमता के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया जाए ताकि जनपद में अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने लंबित विवेचना में तत्परता के साथ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों तथा भू-माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षरशः से पालन सुनिश्चित कराते हुए संचालित कार्यक्रमों का लाभ जनता तक पहुंचाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे। आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। बैठक से पूर्व माननीय मंत्री जी के द्वारा आज अपने जनपद गाजियाबाद के भ्रमण के दौरान संयुक्त अस्पताल सेक्टर-23 संजय नगर का निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी के द्वारा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन ऑक्सीजन प्लांट की साफ-सफाई की जाए एवं समय-समय पर इसकी जांच कराते रहें। माननीय मंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाए एवं अस्पताल में साफ-सफाई का गंभीरता से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं एवं अस्पताल में निर्धारित समय के अनसार डॉक्टरों की उपस्थिति रहनी चाहिए और अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के द्वारा जो दवाइयां लिखी जाती हैं उनकी उपलब्धता अस्पताल परिसर में ही सुनिश्चित रहनी चाहिए। इस अवसर पर जनपद के 30 टीबी मरीजों को गोद लिया गया एवं माननीय मंत्री जी के द्वारा उनको पोषण किट भी वितरित किए गए। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद गाजियाबाद में कंपोजिट विद्यालय लाल क्वार्टर नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर एवं विद्यालय स्तर पर संचालित की जाने वाली समस्त गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की गई। कक्षा 01 में परियोजना से संचालित चहक कार्यक्रम की गतिविधि क्रियान्वित होते हुए देखी साथ ही कक्षा 02 में पढ़ाए जा रही पाठ्य वस्तु में से अंग्रेज़ी की विलोम शब्द के बारे में विद्यार्थियों से प्रश्न पूछें जिसका सभी बच्चों ने बहुत उत्साहित होकर जवाब दिए। कक्षा 04 व 05 में गणित से संबंधित प्रश्नों को श्यामपट्ट पर बच्चों को बुलाकर हल करवा कर देखा। अंत में विद्यालय के समस्त स्टाफ़ एवं पढ़ने वाले बच्चों की प्रशंसा के साथ मंत्री जी ने समस्त व्यवस्थाओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी की सराहना की। माननीय मंत्री जी के द्वारा कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण के उपरांत नगर निगम गाजियाबाद द्वारा संचालित नंदी पार्क गौशाला में पहुंच कर गौशाला में गोवंशों के चारे की व्यवस्था, बीमार पशुओं के उपचार आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण में पाया कि नदी पार्क गौशाला नगर निगम गाजियाबाद में 1480 गोवंश संरक्षित है जिसमें 433 गौ माताएं और 1047 नंदी संरक्षित हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला में व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाए, ताकि गौशाला में रह रहे पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा नगर निगम के वार्ड नंबर 17 सेवा नगर की मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही गेहूं क्रय केंद्र नवीन मंडी स्थल गोविंदपुरम का भी निरीक्षण किया गया। अंत में माननीय मंत्री जी द्वारा इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर का स्थल निरीक्षण किया गया जहां पर कोरोना के नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्यवाही के संबंध में उनके द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों के कार्यों की सराहना की गई।