वातावरण को संतुलित रखने व आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए पौधे रोपित करना बेहद जरूरी: डीएम राकेश कुमार सिंह

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141 

लेखपालों द्वारा बताई गई नदी की स्थिति का सत्यापन कर एसडीएम आख्या दें

गाजियाबाद : हरनंदी नदी के सुंदरीकरण के लिए सोमवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मेरठ की तरफ से जनपद गाजियाबाद में प्रवेश कर रही हरनंदी नदी का सुंदरीकरण कराए जाने के लिए सभी एसडीएम, जीडीए, आवास विकास व नगर निगम के अधिकारी सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि हरनंदी नदी जिन-जिन ग्रामों से होकर गुजर रही है। वहां अभिलेखों में दर्ज नदी व चारागाह की भूमि पर नदी बह रही है या नहीं। यदि वर्तमान में नदी नहीं बह रही है और नदी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटवाकर ग्राम सभा की तरफ से आगामी पांच वर्षों के लिए पौधे रोपित कराने का प्रस्ताव संबंधित एसडीएम के माध्यम से जिला वन अधिकारी को भिजवाएं ताकि नदी की भूमि पर पौधे रोपित किए जा सकें व सुंदरीकरण हो सके। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय लेखपालों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नदी की भूमि जिन-जिन स्थानों पर बताई है। 



इसका सत्यापन एसडीएम स्वयं करके तीन दिन में आख्या दें। डीएम ने कहा कि घटते वन क्षेत्र से जहां पशु, पक्षियों के साथ ही अन्य जीव जंतु विलुप्त होते जा रहे हैं, वही मानव जीवन को भी खतरा पैदा हो रहा है। वातावरण को संतुलित रखने व आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए पौधे रोपित करना बेहद जरूरी है। बैठक में जीडीए सचिव बृजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, जिले के सभी एसडीएम, क्षेत्रीय लेखपाल व गावों के प्रधान उपस्थित रहे।