लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही रेगुलर के साथ-साथ पार्ट टाइम पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू करेगा

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

लखनऊ विश्वविद्यालय पार्ट टाइम पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही रेगुलर के साथ-साथ पार्ट टाइम पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। पार्ट टाइम (अंशकालिक) पीएचडी दाखिले के नियमों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रवेश प्रकिया शुरू करने से पहले विश्वविद्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों से खाली सीटों का विवरण विभागीय शोध समिति (डीआरसी) से संस्तुति कराकर 15 मई तक प्रवेश समन्वयक को भेजने के लिए कहा है।


लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 में पहली बार नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंशकालिक पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया शुरू की थी। करीब 89 सीटों पर दाखिले लिए गए थे। लेकिन कोविड की वजह से यह प्रक्रिया काफी देर तक चली थी। इस बार रेगुलर पीएचडी के साथ ही पार्ट टाइम पीएचडी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे। जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। दाखिले लिखित परीक्षा के आधार पर होंगे। अभ्यर्थी को एक हजार शब्दों का लेख लिखना होगा फिर विभाग स्तर पर साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा। 

एनओसी लाना जरूरी : अंशकालिक पीएचडी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को नौकरी करने वाले स्थान से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लाना अनिवार्य किया गया है। दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी को पढ़ाई के लिए प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम छह दिन के लिए आना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा जो फैलोशिप या छात्रावृत्ति आदि ले रहे हैं। अंशकालिक पीएचडी में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम चार साल और अधिकतम आठ साल में पीएचडी पूरी करनी होगी।

कम से कम पांच साल की नौकरी करने वाले होंगे पात्र : वही अभ्यर्थी अंशकालिक पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे जो कम से कम पांच साल से ऊपर नौकरी कर चुके हों। विभागीय शोध समिति के समक्ष इसका एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि अंशकालिक पीएचडी के आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इसकी तैयारी चल रही है।