क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मुरादनगर: मोदीनगर, मुरादनगर, भोजपुर, निवाड़ी में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ। मुरादनगर में आइजी प्रवीण कुमार, डीएम राकेश कुमार सिंह, कार्यवाहक एसएसपी मुनीराज जी. थाना दिवस में पहुंचे। आईजी ने शिकायत रजिस्टर की जांच कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एएसपी आकाश पटेल से आने वाली शिकायतों व उनके निस्तारण की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। आईजी ने कहा कि मामलों का गुणवत्तापरक निस्तारण होना चाहिए। जनसमस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है। जिन मामलों का तत्काल समाधान हो सकता है, उनको लटकाया नहीं जाना चाहिए। आईजी ने शिकायत रजिस्टर का अध्ययन कर नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने थाना प्रभारी से पूछा कि जो आदेश उन्होंने पूर्व में जारी किया था, उस हिसाब से रजिस्टर में रिकार्ड दर्ज क्यों नहीं किया गया? उन्होंने यह भी सवाल किया कि उनके पास ऐसा कोई आदेश है भी या नहीं? लेकिन उनको थाना प्रभारी ऐसे किसी आदेश की कोई प्रति नहीं दिखा सके। इसके बाद उन्होंने कहा कि शिकायत और उनके निस्तारण का रिकार्ड अलग अलग दर्ज होना चाहिए। ताकि कोई भी देखकर बता सके कि कितनी शिकायतें आईं? कितनी का निस्तारण हुआ और कितनी की जांच चल रही है? उन्होंने एएसपी को मामले की निगरानी करने के आदेश दिए। वहीं, डीएम ने राजस्व की टीम से जमीन संबंधी मामलों की शिकायत पर बात कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना प्रभारी और मौके पर मौजूद उपनिरीक्षकों से विवेचनाओं की जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न मामलों की शिकायत लेकर आए फरियादियों की उन्होंने शिकायत भी सुनी। कुल छह शिकायतें आईं, जिनमें से सभी शिकायतों का निस्तारण कराया गया। उधर, मोदीनगर में एसडीएम शुभांगी शुक्ला, एसएचओ अनीता चौहान ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इसमें छह शिकायतें दर्ज हुईं, सभी का निस्तारण एसडीएम के आदेश पर कराया गया। भोजपुर में आठ शिकायतें आईं, जिनमें से सात का निस्तारण हुआ। -निवाड़ी में नहीं आए फरियादी, गायब रहे अधिकारी: निवाड़ी में शिकायतों की संख्या शून्य रही। इसलिए शायद अधिकारियों ने भी समाधान दिवस में पूरे समय तक बैठने की जरूरत नहीं समझी। केवल दो घंटे बैठकर अधिकारी वहां से उठकर चले गए। खाली कुर्सियां शासन के समाधान दिवस जैसी महत्वपूर्ण योजना की खिल्ली उड़ाती नजर आईं।