स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आठवीं कक्षा के छात्र रौनक चौधरी को चोट, थाने पर जमकर हंगामा

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

स्कूल बस के टूटे शीशे से घायल हुआ छात्र, थाने पर हंगामा

मोदीनगर : स्कूल से लौटते समय स्कूली बस के टूटे शीशे से 8वीं कक्षा का छात्र रौनक चौधरी घायल हो गया। घटना 12 मई की है। घायल छात्र के हाथ में टांके आए हैं। मामले में जब पांच दिन तक स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार को स्वजन आसपास के लोगों के साथ मोदीनगर थाने पहुंचे। वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। बस चालक व स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी। मामले में पुलिस के आश्वासन पर वे शांत हुए।


सीकरी रोड निवासी बिट्टू चौधरी के 13 वर्षीय बेटे रौनक चौधरी शहर के मार्डन एकेडमी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र हैं। स्कूली बस से वे रोजाना स्कूल जाते हैं। 12 मई को भी दोपहर के समय जब वे स्कूल से घर आ रहे थे तो स्कूल बस की खिड़की में लगा शीशा उनके हाथ में लग गया। आरोप है कि वह शीशा पहले से टूटा हुआ था। शीशा लगने से उनके हाथ में काफी चोट आई। लहूलुहान हालत में रौनक को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके हाथ में टांके आए। अगले दिन रौनक के पिता बिट्टू स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। स्कूल के प्रधानाचार्य को भी उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराया। अब पांच दिन बीतने के बाद भी जब मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो स्वजन भड़क गए। वे आस पड़ोस के लोगों के साथ मंगलवार को मोदीनगर थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने थाने पर जमकर हंगामा किया। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसएचओ मोदीनगर अनीता चौहान को उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते उनके बेटे को चोट आई। यदि बस का शीशा टूटा नहीं होता तो शायद घटना नहीं होती। उनका आरोप है कि काफी समय से बस की फिटनेस नहीं हुई है। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में तहरीर भी दी। वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्य तारिका माटा ने घटना की जानकारी से इंकार किया है। उनका कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उधर, सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।