क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
कुछ खट्टे मीठे अनुभवों के साथ राम कथा का यज्ञ की आहुतियों के द्वारा विराम हुआ।
नूरपुर से रामस्वरूप जी फर्टिलाइजर वाले सपरिवार कथा में पहुंचे।
कथा में पहुंच कर पता चला कि हमारी मोदीनगर की मा. विधायक डॉ मंजू शिवाच जी का पैतृक ग्राम भी यहीं पास ही पड़ता है।
श्री कवीश राणा जी जिन्होंने पहलीबार गोहावर में कथा करवाकर इस क्षेत्र से परिचित करवाया था उनका बहुत आभार
भगवान राम अपने जीवन से संसार के लोगों को सिखाते हैं।
बीती बात बिसार के आगे की सुध ले
भगवान राम ने दुख के क्षणों को भुला के आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और संसार के लोगों को पुरुषार्थ करने को प्रेरित किया।
आराम नहीं राम राम राम