भारत में पिछले 72 वर्षों में 2022 सबसे गर्म वर्ष

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि भारत में पिछले 72 वर्षों में 2022 सबसे गर्म वर्ष में से एक है और आजकल यहां पर तापमान औसतन 40 डिग्री सेल्सियस चल रहा है और भारत में बिजली की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है सरकार को 670 ट्रेनों को रद्द कर  के स्पेशल माल गाड़ियां कोयले की ढुलाई के लिए लगा रक्खी है। इसलिए हमारा भी अपने राष्ट्र के प्रति कुछ दायित्व दाइत्व  है ,हम अगर और कुछ नहीं कर सकते परंतु हम यह तो कर सकते हैं कि जिस कमरे में कोई ना बैठा हो उस कमरे की बिजली पंखा आदि  बंद कर दें और अगर जरूरत ना हो तो बिजली का कम से कम उपयोग करें एक कमरे में 4 लाइट न जलाकर एक/दो लाईट जला कर ही कार्य करें  AC भी हमें 27 डिग्री  पर ही चलाना चाहिए इस प्रकार हम आज की स्थिति में सरकार की और अपने देश की सहायता कर सकते हैं।



डा. अनिला सिंह आर्य