लखनऊ -आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर शुरू

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141




गाजियाबाद : लखनऊ -आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर कल से शुरू हो रही है। यदि आपको भी इस सप्ताह या इसके बाद लखनऊ आवाजाही करनी है तो इस एसी चेयर कार वाली ट्रेन में बुकिग करा सकते हैं। रविवार रात तक आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन की पहली यात्रा में 400 से अधिक सीट खाली थीं तो वहीं लखनऊ से चलने वाली ट्रेन में भी लगभग 700 सीट बुकिग के लिए उपलब्ध थीं। उत्तर रेलवे ने ट्रेन की अवधि तय नहीं की है। ट्रेन को मिलने वाले रेस्पांस के आधार पर ही ट्रेन को नियमित करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ व आनंद विहार से सप्ताह में चार-चार दिन चलेगी। 10 मई 2022 से ट्रेन 12583 प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ के चारबाग स्टेशन से तड़के 4:55 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर बाद 12:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में भी ट्रेन 12584 आनंद विहार टर्मिनल से सप्ताह के इन्हीं दिन दोपहर बाद 2:05 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और देर रात 10:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद में दोनों दिशाओं में ठहरेगी। आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन दोपहर बाद 2:33 बजे और लखनऊ से चलने वाली ट्रेन दोपहर बाद 12:21 बजे गाजियाबाद जंक्शन पर रुकेगी। यहां दो मिनट का ठहराव होगा। सीपीआरओ ने बताया कि इस ट्रेन में आठ एसी कोच हैं और हर कोच में 120 सीट (चेयर) हैं यानी हर ट्रेन में 960 सीट बुकिग के लिए उपलब्ध रहेंगी।