क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन लखनऊ व आनंद विहार से सप्ताह में चार-चार दिन चलेगी। 10 मई 2022 से ट्रेन 12583 प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ के चारबाग स्टेशन से तड़के 4:55 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर बाद 12:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में भी ट्रेन 12584 आनंद विहार टर्मिनल से सप्ताह के इन्हीं दिन दोपहर बाद 2:05 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और देर रात 10:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद में दोनों दिशाओं में ठहरेगी। आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन दोपहर बाद 2:33 बजे और लखनऊ से चलने वाली ट्रेन दोपहर बाद 12:21 बजे गाजियाबाद जंक्शन पर रुकेगी। यहां दो मिनट का ठहराव होगा। सीपीआरओ ने बताया कि इस ट्रेन में आठ एसी कोच हैं और हर कोच में 120 सीट (चेयर) हैं यानी हर ट्रेन में 960 सीट बुकिग के लिए उपलब्ध रहेंगी।